Search

RJD का आरोप, तीन सीटों पर पोस्टल बैलेट खारिज कर बेईमानी से महागठबंधन को हराया गया

Lagatar Desk :   बिहार चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिलने के बाद राजद ने तीन विधानसभा सीटों नबीनगर, अगिगांव और संदेश पर उन्हें जबरन और बेईमानी से हराने का आरोप लगाया है.  पार्टी का कहना है कि इन सीटों पर हार-जीत का अंतर खारिज किए गए पोस्टल बैलेटों से भी कम था. अगर पोस्टल बैलेट खारिज नहीं किए जाते तो परिणाम बदल सकते थे. 

 

RJD का आरोप : हार-जीत का अंतर पोस्टल बैलेट से कम

पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर कहा कि जबरन बेईमानी से हरायी गयी सीटों के झकझोरने वाले आंकडे हैं. राजद का दावा है कि इन तीनों सीटों पर प्रशासनिक हस्तक्षेप से महागठबंधन की हार हुई है.

नबीनगर (औरंगाबाद) :  112 वोट से RJD प्रत्याशी की हार, 132 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट

अगिआंव (भोजपुर) :   95 वोट से CPI(ML) प्रत्याशी की हार, 175 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट

संदेश (भोजपुर) : 27 वोट से RJD उम्मीदवार की हार, 360 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट 

 

बिहार चुनाव में महागठबंधन को करारी हार

बिहार चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटों पर कब्जा जमाया, जो अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है. वहीं महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमट गया, जिसमें तेजस्वी यादव की RJD को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली.

 

मगध–शाहाबाद क्षेत्र भी महागठबंधन के हाथ से निकला

राजद, कांग्रेस और वाम दलों का पारंपरिक गढ़ माना जाने वाला मगध और शाहाबाद दोनों क्षेत्रों में इस बार एनडीए का दबदबा देखने को मिला. अधिकतर सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जिससे महागठबंधन का समर्थन आधार और भी कमजोर होकर सामने आया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp