Ranchi : प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह मानसिक गुलामी के शिकार हैं. वे देश के सबसे असफल मंत्री हैं. गिरिराज सिंह जैसे नेताओं का लालू प्रसाद के सामने कोई हैसियत नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह राजनीतिक तड़ीपार नेता के रूप में जाने जाते हैं.
झारखंड-बिहार में एक भी कारखाना नहीं लगा पाये
कैलाश यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री की हैसियत से बिहार और झारखंड में एक भी उद्योग कारखाना नहीं लगा पाये हैं. गिरिराज सिंह वर्तमान परिस्थिति में मानसिक रोग से ग्रसित हैं. कहा कि जमाई आयोग और जमाई टोला का गठन बिहार में हुआ है, जिसका मुखिया नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का झारखंड में जमाई टोला की बात कहना बिल्कुल बेमानी है.
लालू प्रसाद यादव कृष्ण वंशज हैं
कैलाश यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव कृष्ण वंशज हैं और उनका परिवार एक चट्टान की तरह मजबूत है. उन्होंने कहा कि लालूजी का मुकाबला करने के लिए बीजेपी और आरएसएस वर्षों से प्रयास कर रही है, लेकिन आज तक सफल नहीं हो पायी है.