Search

राजद एमएलसी ने धमकाया, मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार को बांग्लादेश और नेपाल बना देंगे, एफआईआर

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल 14 नवंबर को आ जायेगा. सुबह आठ बजे से EVM पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो जायेगीय अहम बात यह है कि अधिकतर EXIT पोल NDA की सरकार बनाते दिख रहे है. इसे  लेकर पक्ष विपक्ष की बयानबाजी जारी है.

 

जीत हार को लेकर आज  राजद एमएलसी सुनील सिंह ने एक ऐसा भड़काऊ बयान दिया है, जिससे बिहार में सियासी तापमान गरम हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार को बांग्लादेश और नेपाल बना देंगे. उनके इस बयान पर भाजपा और जदयू दोनों दल हमलावर हो गये हैं 


मामले को तूल पकड़ते देख राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने संबंधित थाने को एमएलसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बयान को उकसाने वाला और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाला करार दिया है.    


 
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने एमएलसी के बयान का बचाव करते हुए आग्रह किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाये. कहा कि हमने एग्जिट पोल कराने के लिए किसी को प्रायोजित नहीं किया है. एग्जिट पोल भाजपा  प्रायोजित है. 
 
 

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने राजद एमएलसी के बयान पर हमलावर होते हुए कहा, वे  पहले ही अपनी हार मान चुके हैं, इसलिए जनता को भड़काने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.  उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, जंगलराज की पाठशाला में पढ़ने वाले लोग आज भी गुंडाराज का सपना देख रहे हैं. उनकी भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp