New Delhi : दिल्ली बम ब्लास्ट पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि धमाके के 50 घंटे बाद मोदी सरकार ने आख़िर स्वीकार किया कि यह एक आतंकवादी हमला था. तंज कसा कि पीएम ने पाकिस्तान पर एक शब्द भी नहीं कहा.
दिल्ली बम धमाकों के 50 घंटे बाद मोदी सरकार ने आख़िर स्वीकार किया कि यह एक 'आतंकवादी हमला' था
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 13, 2025
लेकिन पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला
क्या पाकिस्तान के बिना भारत में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की… pic.twitter.com/myRaNPMxNx
सुप्रिया ने पूछा कि क्या पाकिस्तान के बिना भारत में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है? याद दिलाया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, लेकिन पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का हवाला दिये जाने के बावजूद सरकार की की प्रतिक्रिया इस वादे के बिल्कुल विपरीत है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी ने उस समय बड़बोलेपन और अपनी छवि चमकाने के लिए भारत की सुरक्षा के साथ भद्दा मज़ाक किया था. अब वे अपनी ही बयानबाजी में फंस गये हैं? उन्होंने हमलावर होते हुए कहा, पीएम मोदी की अज्ञानता और अहंकार भारत के लिए महंगा साबित हो रहा है.
कहा कि एक बात का जवाब सारा देश चाहता है कि इस आतंकी हमले की कोई इंटेलिजेंस क्यों नहीं थी? IB, दिल्ली पुलिस, अमित शाह क्या कर रहे थे? सुप्रिया ने फिर कहा, एक बात बार बार साबित हो रही है कि यह देश सुरक्षित हाथों में बिल्कुल नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment