- 27 नेताओं में दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक विधान पार्षद
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने के आरोप में राजद ने अपने 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिनमें दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक विधान पार्षद भी शामिल हैं.
STORY | Two RJD MLAs among 27 leaders expelled for working against party nominees
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2025
The Rashtriya Janata Dal (RJD) on Monday expelled 27 leaders — including two MLAs, four former legislators and an MLC — for anti-party activities and defying the organisation's ideology in the… pic.twitter.com/6hbDx1LhEB
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के बयान के अनुसार, निष्कासित नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है. मंगनी लाल मंडल ने अपने बयान में कहा है कि राजद ने इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है, क्योंकि उन्हें पता चला कि वे राजद या महागठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे.


राजद की ओर से 27 अक्टूबर को जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया कि पार्टी अनुशासन और निष्ठा से कोई समझौता नहीं करेगी. राजद ने कहा कि चुनावी माहौल में ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है.
बता दें कि बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ती जा रही है. इससे पहले भाजपा और जदयू ने भी अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई की थी. वहीं अब राजद ने भी बागियों पर नकेल कसते हुए सख्त एक्शन लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment