Search

RMC : सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

रांची नगर निगम में 2300 सफाई कर्मी कार्यरत
Ranchi : राजधानी में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए रांची नगर निगम ने एक नया आदेश जारी किया है. निगम क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मियों का अटेंडेंस अब जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से बनेगा. निगम ने प्राइवेट कंपनी को यह काम सौंपा है. निगम के ग्राउंड फ्लोर में कंपनी के कंट्रोल रूम से सफाई कर्मियों की ट्रेकिंग की जाएगी. जो भी सफाईकर्मी अपने एरिया में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. रांची नगर निगम में लगभग 2300 सफाईकर्मी कार्यरत हैं, जिन पर शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी है. इन सभी सफाई कर्मियों को रांची नगर निगम के द्वारा ट्रैक्टर बैंड उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी द्वारा दी गई एक ट्रैक्टर बैंक की कीमत 8000 रुपये है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-massive-fire-in-grocery-shop-due-to-short-circuit-goods-worth-lakhs-destroyed/">साहिबगंज

:  शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखो का सामान स्वाहा

कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर भी रखी जाएगी नजर

रांची नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाले वाहनों का भी निरीक्षण जीपीएस के माध्यम से हो रहा है. सभी बड़े और छोटे वाहनों में कंपनी द्वारा जीपीएस लगाया गया है. कंट्रोल रूम से शहर में कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी. कुछ गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम से ही लोकेशन का पता लगाकर दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.

उप नगर आयुक्त ने क्या कहा

उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि रांची नगर निगम शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार की कोशिश कर रहा है. अब इसी महीने से सफाई कर्मियों का अटेंडेंस ट्रैक्टर बैंड से बनेगा, जिसको लेकर आदेश भी दिया जा चुका है. सफाई कर्मियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी. कूड़ा उठाने वाली छोटी और बड़ी गाड़ियों में भी जीपीएस सिस्टम से नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – बोले">https://lagatar.in/kejriwal-said-praise-of-education-model-was-printed-in-new-york-times-then-cbi-raided-bjp-said-got-it-printed-by-paying-money/">बोले

केजरीवाल, न्यूयॉर्क टाइम्स में शिक्षा मॉडल की तारीफ छपी, तो सीबीआई ने छापा मारा, भाजपा ने कहा, पैसे देकर छपवाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp