Search

RMC कचरा अलग करने के लिए लोगों को करेगी जागरूक

Ranchi: रांची नगर निगम चाहता है कि लोग अपने घर और दुकानों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके दें. इसे लेकर निगम लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत मंगलवार को उप प्रशासक की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सफाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में जोनल सुपरवाइजरों को कहा गया कि वे अपने इलाकों में लोगों को समझाएं और जागरूक करें कि वे कचरे को गीला और सूखा अलग-अलग करके दें. यह अभियान सभी बड़े कचरा देने वालों, दुकानों, ऑफिस और घरों के लिए चलाया जाएगा. बैठक में अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-shared-the-poster-gayab-at-the-time-of-responsibility-bjp-got-angry/">कांग्रेस

ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp