Search

कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगा RMC, प्रतिष्ठान किये गए चिन्हित

Vikash Ranchi : रांची नगर निगम (RMC) ने कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसे लेकर राजधानी के 53 वार्डों में आवासीय और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है. सुपरवाइजर की मदद से इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला जाएगा.

साफ-सफाई के लिए तीन शिफ्ट में हो रहा काम

नगर निगम 24 घंटे सफाई को लेकर तत्पर है. निगम की टीम तीन शिफ्ट में काम कर रही है. मॉर्निंग शिफ्ट की शुरुआत सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक है. वहीं दोपहर की शिफ्ट 2:00 बजे से 8:00 बजे तक और नाइट शिफ्ट में भी मजदूर विभिन्न मुख्य सड़क से कचरा उठाने का काम करते हैं. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/demand-for-implementation-of-old-pension-scheme-intensified-in-jharkhand-what-did-the-employees-union-representatives-say/">झारखंड

में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज, क्या कहा कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने

सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा

सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने कहा कि आरएमसी 24 घंटे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर तत्पर है. हमने कोरोना के दौरान भी तत्परता के साथ काम किया है. निगम क्षेत्र में कुछ ऐसे रेसिडेंसियल और कॉमर्शियल प्रतिष्ठान हैं जहां लोग कचरा घर में संग्रहित नहीं कर रास्तों पर ही फेंक दिया जाता है. जिससे गंदगी फैलती है और बीमारियां बढ़ती हैं. इसी के साथ-साथ रास्ते में आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. इसे लेकर निगम सख्त है. जल्द ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/53-ponds-of-urban-bodies-of-jharkhand-will-be-renovated-process-of-agency-selection-begins-for-making-dpr/">झारखंड

के शहरी निकायों के 53 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, DPR बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp