Search

कनाडा में एआर रहमान के नाम पर सड़क, ट्वीट कर कहा-सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद

LagatarDesk : म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को कनाडा ने उम्दा तोहफा दिया है. सिंगर को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है. एआर रहमान ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी देकर अपनी खुशी जाहिर की . सिंगर ने पोस्ट शेयर कर इस सम्मान के लिए आभार जताया. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-indefinite-strike-of-contract-workers-of-cip-water-supply-and-electricity-supply-stalled/">रांची

: CIP के संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति ठप)

ट्वीट कर सम्मान के लिए जताया आभार

एआर रहमान ने ने मरखम के मेयर के साथ फोटोज शेयर करके कडाना के मेयर और कनाडावासियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों द्वारा दिये गये इस सम्मान के लिए आभारी हूं. इसे भी पढ़ें : फोटोशूट">https://lagatar.in/actor-ranveer-singh-was-questioned-for-two-hours-in-the-photoshoot-case-said-it-was-not-expected/">फोटोशूट

मामले में अभिनेता रणवीर सिंह से दो घंटे पूछताछ, बोले- ऐसा अंदाजा नहीं था

सिंगर ने थैंक्यू लेटर में अपने नाम का समझाया मतलब 

संगीतकार ने थैंक्यू लेटर में अपने नाम का महत्व भी बताया. उन्होंने लिखा कि “एआर रहमान नाम अकेला नहीं है. इसका मतलब बहुत गहरा है. इसका मतलब है दयावान. दयावान होना एक क्वालिटी है जो हमें भगवान की ओर से मिलती है. हम सब इसी क्वालिटी के सेवक हैं. तो इस नाम को कनाडा के लोगों के बीच शांति, खुशहाली और स्वस्थ्य जीवन लाने का मौका दो. भगवान का आशीर्वाद आप सभी के साथ रहे.”

2013 में भी सिंगर के नाम पर रखा गया था सड़क का नाम

बता दें कि एआर रहमान के इससे पहले 2013 में कनाडा ने ऐसा सम्मान दिया था. मरखम की एक सड़क का नाम संगीतकार के नाम पर रखा था. कनाडा की एक सड़क का नाम बदलकर अल्लाह-रखा रहमान सेंट कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-jaitri-river-bridge-which-collapsed-a-year-ago-has-not-been-repaired-yet-people-upset/">लातेहार

: एक साल पहले ध्वस्त हुई जायत्री नदी पुल की अबतक नहीं हुई मरम्मत, लोग परेशान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp