Search

आजादी के बाद पहली बार सड़क स्‍वीकृत, वन विभाग नहीं दे रहा एनओसी, ग्रामीणों में आक्रोश

Ashish Tagore Latehar : देश की आजादी के बाद पहली बार महुआडांड़ के ओरसापाठ गांव में सड़क बनाने की योजना बनी है. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के व्यक्तिगत प्रयास से हामी ग्राम से ओरसा पंचायत के छत्तीसगढ़ सीमा तक सड़क निर्माण योजना स्वीकृत की गयी है. कुल 65 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. बताया जाता है कि इस सड़क निर्माण के रास्ते में कुछ वन भूमि पड़ रही है. आरोप यह है कि वन विभाग के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस कारण सड़क निर्माण प्रारंभ नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीण दशकों से उस सड़क का निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को पहाड़ी एवं पगडंडियों के सहारे प्रखंड मुख्यालय आना जाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें: विराट">https://lagatar.in/virat-kohli-reached-vrindavan-with-wife-anushka-also-took-blessings-of-baba-neem-karori/">विराट

कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद

4 दिसंबर को किया गया विशेष ग्रामसभा

बुधवार ओरसपाट में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में सड़क बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की मांग वन विभाग से की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता ओरसा ग्राम प्रधान नरेंद्र नगेसिया, कुकुदपाठ ग्राम के मानदेव नगेसिया, कबरापाठ के सतन नगेसिया, सुरकई ग्राम के जसपाल नगेसिया व चिरोपाठ ग्राम प्रधान गुंदरू नगेसिया ने संयुक्त रूप से की. ग्रामसभा में दो हजार ग्रामीणों के भाग लेने का दावा किया गया है.

क्या कहते हैं लोग

आदिवासी नेता अजीत पाल कुजूर ने कहा कि विधायक रामचंद्र सिंह के प्रयास से यह सड़क निर्माण योजना स्वीकृत की गयी है. लेकिन वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. ओरसा मुखिया अमृता देवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ओरसापाठ के लोग सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ पायेंगे. लेकिन वन विभाग अड़चनें पैदा कर रहा है. ओरसा ग्राम प्रधान नरेंद्र नगेसिया ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे हैं. यह दर्शाता है कि हमें सड़क की कितनी आवश्यकता है. आज पूरा पंचायत यहां जुटा हुआ है. हस्ताक्षर अभियान चलाकर आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-crore-prize-patiram-manjhi-8-naxalites-including-3-women-of-misir-besra-squad-surrendered/">एक

करोड़ का इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते की 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

क्या कहा विधायक ने

इस संबंध में जब शुभम संदेश संवाददाता ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह एक अति महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क निर्माण के लिए वे प्रारंभ से ही प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग से एनओसी लेने के ल‍िए प्रयास क‍िया जा रहा है, जल्‍द ही ले ल‍िया जायेगा. उन्होंहै ने ग्रामीणों से अधीर नहीं होने एवं संयम से काम लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर हाल में इस सड़क को पूरा किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp