कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद
4 दिसंबर को किया गया विशेष ग्रामसभा
बुधवार ओरसपाट में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में सड़क बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की मांग वन विभाग से की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता ओरसा ग्राम प्रधान नरेंद्र नगेसिया, कुकुदपाठ ग्राम के मानदेव नगेसिया, कबरापाठ के सतन नगेसिया, सुरकई ग्राम के जसपाल नगेसिया व चिरोपाठ ग्राम प्रधान गुंदरू नगेसिया ने संयुक्त रूप से की. ग्रामसभा में दो हजार ग्रामीणों के भाग लेने का दावा किया गया है.क्या कहते हैं लोग
आदिवासी नेता अजीत पाल कुजूर ने कहा कि विधायक रामचंद्र सिंह के प्रयास से यह सड़क निर्माण योजना स्वीकृत की गयी है. लेकिन वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. ओरसा मुखिया अमृता देवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ओरसापाठ के लोग सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ पायेंगे. लेकिन वन विभाग अड़चनें पैदा कर रहा है. ओरसा ग्राम प्रधान नरेंद्र नगेसिया ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे हैं. यह दर्शाता है कि हमें सड़क की कितनी आवश्यकता है. आज पूरा पंचायत यहां जुटा हुआ है. हस्ताक्षर अभियान चलाकर आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-crore-prize-patiram-manjhi-8-naxalites-including-3-women-of-misir-besra-squad-surrendered/">एककरोड़ का इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते की 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Leave a Comment