रांची को नशे व अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे : संजय सेठ
स्मैशर्स ने टाइटंस को हराया
alt="" width="600" height="400" /> दिन के दूसरे मुकाबले में स्मैशर्स में टाइटंस को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस की टीम 135 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए राशिद ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. स्मैशर्स के आयुष ने चार व सौरभ ने तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मैशर्स की टीम ने पांच विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम के सौरभ ने ताबड़तोड़ 37, कौशिक ने 31 व राज ने 21 रन बनाए. टाइटंस के मनीष ने तीन, राज ने दो और अभिनव व अंजली ने एक-एक विकेट चटकाए. स्मैशर्स के सौरभ को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसे भी पढ़ें -हनी">https://lagatar.in/netaji-became-victim-of-honey-trap-there-is-discussion-from-ranchi-to-delhi/">हनी
ट्रैप के शिकार हुए नेताजी! रांची से लेकर दिल्ली तक है चर्चा [wpse_comments_template]
Leave a Comment