Search

रॉकमैन प्रीमियर लीगः रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स ने वॉरियर्स को हराया

Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित शाखा मैदान में रॉकमैन प्रीमियर लीग (आरपीएल) में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स वॉरियर्स को एक विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 115 रन बनाए. सुमंत ने टीम के लिए सर्वाधिक 32 व आशीष ने 20 रन बनाए. वॉरियर्स के रौशन व गौरव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना सकी. टीम के लिए रोहित ने 28 व दिनेश ने 24 रन बनाए. सनराईजर्स के अविनाश ने दो और रौनक व आशीष ने एक-एक विकेट लिए. वॉरियर्स के रौशन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसे भी पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/will-not-let-the-capital-ranchi-become-a-den-of-drugs-and-criminals-sanjay-seth/">राजधानी

रांची को नशे व अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे : संजय सेठ

स्मैशर्स ने टाइटंस को हराया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/rock2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दिन के दूसरे मुकाबले में स्मैशर्स में टाइटंस को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस की टीम 135 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए राशिद ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. स्मैशर्स के आयुष ने चार व सौरभ ने तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मैशर्स की टीम ने पांच विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम के सौरभ ने ताबड़तोड़ 37, कौशिक ने 31 व राज ने 21 रन बनाए. टाइटंस के मनीष ने तीन, राज ने दो और अभिनव व अंजली ने एक-एक विकेट चटकाए. स्मैशर्स के सौरभ को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसे भी पढ़ें -हनी">https://lagatar.in/netaji-became-victim-of-honey-trap-there-is-discussion-from-ranchi-to-delhi/">हनी

ट्रैप के शिकार हुए नेताजी! रांची से लेकर दिल्ली तक है चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp