Search

रोहतास: सड़क किनारे खड़े लोगों को कार ने कुचला, तीन की मौत

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहाउर गांव के पास हुई. तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. मृतकों में एक ट्रक का चालक और खलासी है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गई. (बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">(बिहार

से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
इसे भी पढ़ें- Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-asani-enters-bay-of-bengal-heavy-rain-alert-in-odisha-bengal-jharkhand-bihar-also-on-radar/">Cyclone

Asani की बंगाल की खाड़ी में इंट्री, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, झारखंड- बिहार भी जद में   
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एनएच के किनारे दहाउर के एक चालक सड़क पर ट्रक खड़ा कर बनवा रहा था. पास ही चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति खड़ा था. तभी सासाराम की तरफ से तेज गति से आ रहे एक कार ने तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद चालक कार छोड़कर चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर जल्द ही आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-67th-bpsc-pt-exam-paper-leaked-candidates-created-a-ruckus/">बिहारः

67th BPSC पीटी परीक्षा का पेपर लीक, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp