- घटनास्थल से पांच खोखे बरामद
- आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
Rohtas : जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में रविवार देर शाम एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है. मृतक की पहचान गांव के ही शिवजी राय के 40 वर्षीय बेटे अखिलेश राय के रूप में हुई है.
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, अखिलेश देर शाम अपने खेत की ओर जा रहा था. तभी अचानक वहां अपराधी पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हवा में बंदूक लहराते भाग निकले.
घटना सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखे भी बरामद हुए हैं.
परिवार वालों के अनुसार, अखिलेश का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी रंजिश में उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है.
अपराधियों की तलाश में छापेमारी
बिक्रमगंज के एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अपराधियों की घर पकड़ के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और एफएसएल व तकनीकी टीम की मदद भी ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment