Search

रोहतास: डंपर-ऑटो की टक्कर में दो की मौत, दो की हालत गंभीर

 Rohtas : जिले के बेदा नहर के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और मोरसराय निवासी 45 वर्षीय किसान भोला पासवान के रूप में हुई है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

ऑटो पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, दो घायल

 

जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि ऑटो सवार तीन से चार लोग सासाराम की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

 

घटना के बाद सड़क जाम, मुआवजे की मांग

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

 

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दिलीप कुमार और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 से 3 घंटे बाद सड़क को खाली कराया जा सका. इस दौरान शहर की मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp