सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी
बता दें कि साहबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनके पिता ने उसे संदेहास्पद मौत की बात कहते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के ऑडियो खुले रहने और मामले की सुनवाई लगभग समाप्त हो जाने के बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा उनके पास बैठे हुए लोगों को यह बताया जा रहा था कि, मामले की सीबीआई को जांच 200% दिया जाएगा. महाधिवक्ता के द्वारा यह सुनने के बाद मामले की सुनवाई के दूसरे दिन महाधिवक्ता ने अदालत को यह बताया कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने सुनवाई के बाद यह बता रहे थे कि इस मामले की 200% जांच सीबीआई को जाना है जिस पर अदालत ने महाधिवक्ता को यह लिखित रूप में पेश करने को कहा. महाधिवक्ता ने कहा कि मौखिक रूप से जो हम कह रहे हैं, उसे ही मान लिया जाए, जिस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई से संबंधित सभी बाद मुख्य न्यायाधीश को भेज दिया. मुख्य न्यायाधीश ने फिर से उन्हें सुनवाई के लिए आदेश दिया. उसी मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर अदालत की अवमानना करने को लेकर उन पर आपराधिक अवमाननाबाद चलाए जाने के लिए आवेदन दिया. उसी बिंदु पर अदालत में सुनवाई हुई. प्रार्थी की ओर से पक्ष रखकर कहा गया कि, हमने किसी भी प्रकार की कोई अवमानना नहीं किया है. इसलिए यह आइए याचिका मेंटेनेबल नहीं है. प्रार्थी की दलील सुनने के बाद अदालत ने इस पर कल निर्णय लेने की बात कही. याचिका के मुख्य प्रार्थना बिंदु पर आगे सुनवाई हुई. अदालत ने सभी पक्षों की दलील सुन लिया सुनवाई की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कल फिर मामले पर सुनवाई होगी. देखना होगा कि, कल अदालत का फैसला सुनाती है या फिर फैसले को सुरक्षित रखा जाता है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-dgp-kamal-nayan-choubey-retired-salute-given-at-zap-one-ground/">पूर्वDGP कमल नयन चौबे हुए सेवानिवृत्त, जैप वन ग्राउंड में दी गई सलामी
क्या-क्या हुआ था पिछली सुनवाई के दौरान
पिछली सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने जज पर सवाल उठाते हुए सुनवाई नहीं करने को कहा था. जिसके बाद जस्टिस एसके द्विवेदी ने इस मामले को चीफ जस्टिस के यहां भेजते हुए कहा था कि अब उन्हीं के स्तर पर यह निर्णय लिया जाए. इस मामले की सुनवाई कौन सी अदालत करेगी. इसके बाद चीफ जस्टिस ने जस्टिस एसके द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए उन्हीं को इस मामले की सुनवाई करने को कहा है. इसके बाद गुरुवार इस मामले में सुनवाई हुई. रूपा तिर्की के पिता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bamboo-bridge-is-the-only-support-to-cross-the-river-childrens-education-is-disrupted/">बोकारो: नदी पार करने के लिए बांस का पुल ही एकमात्र सहारा, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित
Leave a Comment