Search

रूपा तिर्की मौत मामला: CBI की टीम फिर पहुंची साहिबगंज, कई लोगों से होगी पूछताछ

Sahibganj :  साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जांच के क्रम में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज लौट आयी है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को चिह्नित किया है. आज बुधवार से उनसे पूछताछ होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच के लिए नौ सितंबर को साहिबगंज पहुंची थी. यहां करीब 15 दिनों तक रहने के दौरान टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की थी. सीबीआई की टीम रांची भी गयी  और वहां रूपा तिर्की के परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों से पूछताछ की. 24 सितंबर को टीम प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने के लिए पटना चली गयी थी. जिसके बाद दोबारा सीबीआई की टीम रूपा तिर्की मौत मामले की जांच के लिए साहिबगंज पहुंची है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/pappu-lohra-who-roamed-with-the-jharkhand-police-became-enemy-police-for-the-first-time-in-the-encounter-with-jjmp-the-soldiers-were-martyred/">झारखंड

पुलिस के साथ घूमने वाला पप्पू लोहरा बना पुलिस का दुश्मन, पहली बार JJMP से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान

सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने घटना को किया था रीक्रिएट

रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की फॉरेंसिक टीम दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस से 16 सितंबर को साहिबगंज पहुंची थी. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के द्वारा मजिस्ट्रेट संजय कुमार की देखरेख में रूपा तिर्की के सील बंद कमरे को खोला गया था. फॉरेंसिक टीम में जिला प्रशासन से चार अन्य लोगों को, जिसमें एई और जेईई थे, शामिल किया गया था. टीम में रूपा तिर्की की मौत के बाद सबसे पहले वहां पहुंचने वाले और देखने वाले पुलिसकर्मी को भी साथ में रखा गया था. फॉरेंसिक टीम के द्वारा सबसे पहले क्वार्टर का दिशा यंत्र चालित मशीन से निरीक्षण किया गया. उसके बाद टीम ने बंद कमरे को खोलकर घटना को रीक्रिएट किया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29-september-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 सितंबर।तीन की हत्या।2240 मीटर लंबा होगा कांटाटोली फ्लाइओवर।जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद।बीजेपी नेता हत्याकांड का खुलासा।प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर घुमाया।कई खबरें और वीडियो

तीन मई को बरामद हुआ था शव

पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में US-1 में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव तीन मई को बरामद हुआ था. सीबीआई के द्वारा इस केस से जुड़े 6 से अधिक लोगों को चिन्हित कर उसके क्वार्टर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी थी. गौरतलब है कि रूपा तिर्की मौत मामले में एक सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सीबीआई को अविलंब केस लेकर जांच करने का निर्देश दिया था. सीबीआई ने इस मामले में कांड संख्या आरसी 0922021S0002 मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp