Search

रोटरी क्लब ने छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल को लिया गोद

Ranchi :  थरपखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी एवं उच्च विद्यालय को 'हैप्पी स्कूल' के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ रांची ने गोद लिया है. इस पहल के तहत विद्यालय को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शुरुआत में कक्षा 2 के लिए 10 नए डेस्क-बेंच और एक अलमारी प्रदान की गई.इस अवसर पर रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा और राजीव मोदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.रोट्रैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग के सहयोग से छात्रों के लिए तकनीक, कला, कौशल विकास और सामान्य ज्ञान पर आधारित नियमित कक्षाएं शुरू की गई हैं. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फूड पैकेट्स भी वितरित किए गए.

 

 

 

स्किल डेवलपमेंट की मिलेगी शिक्षा


विद्यालय के खेल मैदान को बैडमिंटन कोर्ट और फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा.रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि हैप्पी स्कूल अभियान के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा, संसाधन और स्किल डेवलपमेंट का समुचित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा.

 

ये सभी रहे उपस्थित


इस अवसर पर डॉ. अनिल पांडेय, आस्था बेहल, मुकेश तनेजा, शाहिद पाल, अजय वाधवा, जसदीप, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी, भावना तनेजा, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल और ऋचा की अहम भूमिका रही. 

Follow us on WhatsApp