Giridih : रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार, 31 अगस्त 2025 को अपना 24वां पदस्थापना समारोह उत्साह और गरिमा के साथ मनाया. इस अवसर पर वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी ने अपने दायित्वों का हस्तांतरण वर्ष 2025-26 की नवनियुक्त टीम को सौंपा, जिससे क्लब की सामाजिक सेवा यात्रा को नई दिशा मिली.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल 3250, रो. राजन गण्डोतरा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर रो. डॉ. मो. आजाद रहे. नई कार्यकारिणी में रो. सीए शंकर अग्रवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि रो. सीए रवि गाडिया सचिव बने. इसी प्रकार अन्य पदों पर योग्य सदस्यों ने कब्जा किया, जिनमें आई.पी.पी. रो. सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सह-सचिव रो. डॉ. रितेश सिन्हा एवं रो. डॉ. निखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रो. सुबोध मोदी और प्रेसिडेंट इलेक्ट रो. राजेन्द्र कुमार तर्वे शामिल हैं.
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के दौरान क्लब द्वारा किए गए कई सामाजिक कार्यों की झलकियां प्रस्तुत की गईं. क्लब ने पौधारोपण, कांवरिया सेवा शिविर, स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस समारोह, महिला दुष्कर्म के विरोध में कैंडल मार्च, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृद्धाश्रम में नेत्र जांच और चश्मा वितरण, मेगा हेल्थ चेकअप कैंप और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए.
वर्ष 2025-26 के लिए क्लब ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भी घोषित कीं, जिनमें सदस्यता वृद्धि, रक्तदान शिविर, ग्रामीण मेडिकल चेकअप कैंप, शिक्षा सुधार के लिए लिटरेसी प्रोजेक्ट, निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक, निःशुल्क हृदय रोग ऑपरेशन, इंटर क्लब स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, कैरियर काउंसलिंग और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.
कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रो. हरिन्दर सिंह मोंगिया, रोटरी गिरिडीह कपल की अध्यक्ष हेमा दत्ता, इनर व्हील क्लब गिरिडीह की सदस्याएँ, इन्ट्रेक्ट क्लब DAV CCL के सदस्य, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment