Search

RPF इंस्पेक्टर की रिम्स में मौत, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Ranchi : आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके तिवारी की रिम्स में बुधवार को मौत हो गई. इंस्पेक्टर आरके तिवारी मुरी में आरपीएफ पोस्ट में पोस्टेड थे. बीते 19 अप्रैल को आरके तिवारी को सांस लेने में तकलीफ हुई, रेलवे हॉस्पिटल में जगह नहीं होने पर उन्हें रिम्स ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार की उनकी मौत हो गई. कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ,कि इंस्पेक्टर आरके तिवारी की मौत कोरोना से वहज से हुई है या फिर किसी और वजह से.

अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर की हुई थी मौत

सोमवार को अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह की मौत हो गई थी. राजकिशोर सिंह  बोकारो अग्निशमन विभाग में पोस्टेड थे. सोमवार की शाम सांस लेने में तकलीफ हुई. आनन फानन में उन्हें बोकारो केएम मेमोरियल अस्पताल ले जा रहे थे,पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को जमशेदपुर भेजा गया.

24 घंटे में 4,969 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 4,969 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं, 2,334 लोगों ने कोरोना को मात भी दिया. अब पूरे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 30,588 हो गई है. इनमें केवल रांची से 11,726 मरीज शामिल हैं. वहीं, मंगलवार को 45 मरीजों की मौत हुई. मृतकों में रांची से 15 पूर्वी सिंहभूम से 10, धनबाद से 6, कोडरमा से 4, दुमका, गढ़वा, लातेहार से 2-2 और देवघर, गोड्‌डा, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम से 1-1 मरीज शामिल हैं.

Follow us on WhatsApp