Search

बंगाल चुनाव में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची में

Ranchi: पश्चिम बंगाल">https://lagatar.in/dharmpal-camped-in-assam-deepak-prakash-is-shedding-sweat-for-poribortoninbengal/36882/">बंगाल

विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस">https://lagatar.in/pankaj-kamboj-transferred-as-ranchi-dig/36852/">कांग्रेस

पार्टी (AICC) ने अपने स्टार कैंपेनरों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 30 कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत शुक्रवार देर शाम एक विज्ञप्ति जारी की है. इस लिस्ट में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह सहित प्रदेश के दो बड़े नेताओं रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम को भी शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/many-officers-of-jharkhand-administrative-service-have-been-here-and-there-rajesh-kumar-became-additional-municipal-commissioner-of-ranchi-municipal-corporation/36868/">झारखंड

प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी हुए इधर-उधर, राजेश कुमार बने रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त

सोनिया, राहुल, प्रियंका, मनमोहन भी हैं सूची में

लिस्ट में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सचिन पायलट नवजोत सिंह सिद्धू  जैसे नेता शामिल हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं 2 मई को मतगणना होगी. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/on-the-lines-of-bihar-jharkhand-policemen-received-13-months-salary-and-compensation-demands-for-leave/36889/">बिहार

की तर्ज पर झारखंड के पुलिसकर्मियों को मिले 13 माह का वेतन और क्षतिपूर्ति अवकाश : बन्ना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp