Search

RRDA ने नामकुम में दो अवैध निर्मित व्यावसायिक गोदाम को सील किया

Ranchi : सोमवार को रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (RRDA) ने नामकुम में अवैध रूप से निर्मित दो व्यावसायिक गोदाम को सील किया. बताते चलें कि आरआरडीए उपाध्यक्ष मुकेश कुमार के न्यायालय में UC Case No - 178/2021 और UC Case No - 169/2021 में गोदाम को सील करने का फैसला लिया गया था. गोदाम मालिक प्रकाश अग्रवाल के विरुद्ध 19 जनवरी को न्यायादेश पारित हुआ था और इसी के साथ अपीलीय न्यायाधिकरण में भी 3 मार्च को आदेश पारित हुआ था. जिसके बाद 14 मार्च को दोनों गोदाम को आरआरडीए ने सील करने का काम किया.

उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रतिनियुक्ति की मांग की थी

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची से दोनों गोदामों को सील करने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की थी, ताकि दोनों गोदाम को सील करना सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि आरआरडीए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई करेगा. इसे भी पढ़ें – पहली">https://lagatar.in/saif-u-18-womens-football-competition-for-the-first-time-in-jamshedpur-from-march-15-to-25/">पहली

बार सैफ अंडर-18 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता जमशेदपुर में 15 से 25 मार्च तक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp