- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सबसे अधिक 96 लाख 81 हजार आवंटित
- रांची के सदर अस्पताल के लिए 4 लाख 46 हजार रुपये स्वीकृत
Ranchi : झारखंड के जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डायलिसिस सेवा को सुचारू और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चार करोड़ की राशि स्वीकृत की है. यह राशि राज्य योजना के तहत पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस केंद्रों में मरीजों के इलाज पर हुए व्यय के भुगतान के लिए है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को उनके ही जिले में नियमित और निर्बाध डायलिसिस सेवा मिलती रहे.
जानें किस जिले को मिली कितनी राशि
राज्य के सभी 24 जिलों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है. प्रत्येक जिले को उसके अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेवा की जरूरत और व्यय के आधार पर राशि उपलब्ध कराई गई है.
- हजारीबाग जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 96 लाख 81 हजार आवंटित किया गया है. यह राज्य में सबसे अधिक राशि पाने वाले संस्थानों में से एक है.
- बोकारो जिला अस्पताल को 40 लाख 90 हजार रुपये की राशि दी गई है, जिससे यहां संचालित डायलिसिस सेवा को निरंतर चलाया जा सकेगा.
- दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 37 लाख 33 हजार रुपये आवंटित किया गया है.
- जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 32 लाख 38 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है.
- धनबाद सदर अस्पताल को 16 लाख 15 हजार, गोड्डा सदर अस्पताल को 10 लाख 46 हजार और सिमडेगा सदर अस्पताल को 26 लाख 78 हजार रुपये की राशि मिली है.
- पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 31 लाख 71 हजार रुपये दिया गया है.
- गिरिडीह सदर अस्पताल के लिए 11 लाख 86 हजार और कोडरमा सदर अस्पताल के लिए 10 लाख 37 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं.
- देवघर सदर अस्पताल के लिए 11 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है.
- जामताड़ा सदर अस्पताल के लिए 10 लाख 13 हजार, पाकुड़ सदर अस्पताल के लिए 9 लाख 14 हजार रुपये और साहेबगंज सदर अस्पताल के लिए 8 लाख 79 हजार निर्धारित किए गए हैं.
- रामगढ़ सदर अस्पताल को 5 लाख 22 हजार और गढ़वा सदर अस्पताल को 4 लाख 56 हजार दिए गए हैं.
- गुमला सदर अस्पताल के लिए 4 लाख 74 हजार और खूंटी सदर अस्पताल के लिए 4 लाख 66 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है
- राजधानी रांची के सदर अस्पताल को 4 लाख 46 हजार और सरायकेला-खरसावां सदर अस्पताल को 4 लाख 21 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं.
- लातेहार सदर अस्पताल को 4 लाख 62 हजार और पश्चिमी सिंहभूम सदर अस्पताल को 4 लाख 65 हजार रुपये मिले हैं.
- चतरा सदर अस्पताल के लिए 4 लाख 16 हजार और लोहरदगा सदर अस्पताल के लिए 4 लाख 16 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
सरकार के इस कदम से मरीजों का हो सकेगा नियमित डायलिसिस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस राशि से डायलिसिस सेवा से जुड़े एजेंसियों को समय पर भुगतान किया जा सकेगा, जिससे मशीनों का संचालन, तकनीकी स्टाफ की उपलब्धता और मरीजों की नियमित डायलिसिस प्रभावित नहीं होगी.
राज्य के दूर-दराज और आदिवासी बहुल जिलों के लिए यह सेवा जीवन रक्षक साबित हो रही है, क्योंकि इससे मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ रहा है. सरकार ने आने वाले समय में डायलिसिस सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्ता सुधार पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment