Search

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये, सामाजिक समरसता का संदेश दिया

Lucknow : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. श्री भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इससे पहले सोमवार को उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाले संवादों को सामाजिक समरसता से ही दूर किया जा सकता है. कहा कि स्वंयसेवक ही समाज से भेदभाव दूर कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/said-farooq-abdullah-kashmir-files-is-a-propaganda-film-whatever-happened-in-kashmir-in-1990-was-a-conspiracy/">बोले

फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा फिल्म है, 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी

समाज को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र दिया

जान लें कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सोमवार को गोरक्ष प्रांत के अलग-अलग जनपदों से आये हुए 54 प्रचारकों को समाज को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र दिया. खबरों के अनुसार वह सुबह से शाम तक अलग-अलग संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस क्रम में उन्होंने कहा कि समाज को सभी विकारों से मुक्त कर समरसता भाव और सामाजिक परिवेश तैयार करना है. मोहन भागवत ने कहा कि स्वंयसेवकों को ऐसा कार्य करना होगा जिससे समाज का मन परिवर्तित हो. लोगों के बीच से सामाजिक अहंकार और हीन भावना समाप्त हो जाये. उन्होंने कार्य विस्तार, कार्यकर्ता विकास और सामाजिक सद्भाव की बातों की चर्चा की. इसे भी पढ़ें : AIMIM">https://lagatar.in/in-an-exercise-to-go-with-aimim-mahavikas-aghadi-government-mp-imtiaz-jalil-wants-to-meet-uddhav-thackeray-bjp-surrounds-shiv-sena/">AIMIM

महाविकास अघाडी सरकार के साथ जाने की कवायद में, सांसद इम्तियाज जलील उद्धव ठाकरे से मिलना चाहते हैं, भाजपा ने शिवसेना को घेरा

स्वंयसेवकों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे

आरएसएस चीफ मोहन भागवत आज स्वंयसेवकों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे. देर शाम बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा. खबरों के अनुसार कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्वंयसेवक और उनके परिवार वाले शामिल होंगे. देर रात मोहन भागवत वाराणसी के लिए रवाना होंगे. [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp