इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/said-farooq-abdullah-kashmir-files-is-a-propaganda-film-whatever-happened-in-kashmir-in-1990-was-a-conspiracy/">बोलेउत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/DkfQUuNhBL
">https://t.co/DkfQUuNhBL">pic.twitter.com/DkfQUuNhBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March">https://twitter.com/AHindinews/status/1506122959584645121?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2022
फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा फिल्म है, 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी
समाज को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र दिया
जान लें कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सोमवार को गोरक्ष प्रांत के अलग-अलग जनपदों से आये हुए 54 प्रचारकों को समाज को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र दिया. खबरों के अनुसार वह सुबह से शाम तक अलग-अलग संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस क्रम में उन्होंने कहा कि समाज को सभी विकारों से मुक्त कर समरसता भाव और सामाजिक परिवेश तैयार करना है. मोहन भागवत ने कहा कि स्वंयसेवकों को ऐसा कार्य करना होगा जिससे समाज का मन परिवर्तित हो. लोगों के बीच से सामाजिक अहंकार और हीन भावना समाप्त हो जाये. उन्होंने कार्य विस्तार, कार्यकर्ता विकास और सामाजिक सद्भाव की बातों की चर्चा की. इसे भी पढ़ें : AIMIM">https://lagatar.in/in-an-exercise-to-go-with-aimim-mahavikas-aghadi-government-mp-imtiaz-jalil-wants-to-meet-uddhav-thackeray-bjp-surrounds-shiv-sena/">AIMIMमहाविकास अघाडी सरकार के साथ जाने की कवायद में, सांसद इम्तियाज जलील उद्धव ठाकरे से मिलना चाहते हैं, भाजपा ने शिवसेना को घेरा