Search

आरएसएस की बैठक जोधपुर में शुरू, भागवत के साथ जेपी नड्डा भी मौजूद, भविष्य की प्राथमिकताओं पर मंथन

Jodhpur :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुई. बैठक में संघ के  सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अन्य शामिल हुए. अहम बात यह है कि बैठक में  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल हुए हैं. 

 

 


इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर संघ से जुड़े 32 संगठनों क 320 से भी अधिक प्रतिनिधि बैठक में शिरकत कर रहे हैं. इनमें 249 संगठन पदाधिकारी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है. बैठक का फोकस आगामी समय की प्राथमिकताओं पर भी है.    

 


बैठक में एबीवीपी, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, विद्या भारती और सक्षम (दिव्यांगजन सेवा संगठन) आदि संगठन भाग ले रहे हैं. खबरों के अनुसार की तीन दिवसीय बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर पंजाब, बंगाल, असम और पूर्वोत्तर के जनजातीय इलाकों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की जायेगी.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp