New Delhi : संविधान दिवस पर आज बुधवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला. उन पर संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. सांसद और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, आरएसएस ने संविधान के प्रारूपण में कोई भूमिका नहीं निभाई.
"RSS had no role in drafting; PM, HM subverting Constitutional principles": Jairam Ramesh on Constitution Day.
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2025
Read @ANI story |https://t.co/fBRhR7iqD8#JairamRamesh #RSS #Congress pic.twitter.com/YvetZJE2yu
इस क्रम में रमेश ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान को नष्ट करने में लगे हुए हैं. जयराम रमेश ने लिखा कि संविधान निर्माण में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी. संविधान को अपनाने के बाद आरएसएस की भूमिका उस पर हमला करने और उसे कमज़ोर करने की थी. आरएसएस की विचारधारा संविधान के खिलाफ है.
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि आज यही भूमिका प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की है. वे सुनियोजित ढंग से संवैधानिक सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं को नष्ट करने में लगे हुए हैं.
संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी का हवाला देते हुए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और संविधान प्रारूप समिति के प्रमुख डॉ बीआर अंबेडकर सहित संविधान निर्माताओं की सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment