Search

रुचि सोया का नाम बदलकर होगा पंतजलि फूड्स, बोर्ड की मिली मंजूरी

LagatarDesk : रुचि सोया को लेकर हर दिन नया अपडेट सामने आ रहा है. अब खबर आ रही है कि बाबा रामदेव की कंपनी रूचि सोया का नाम बदल जायेगा. अब कंपनी का नाम पंतजलि फूड्स होगा. कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है. कंपनी अब नये नाम से ही कारोबार करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले की जानकारी दी है.

रुचि सोया के शेयर 5 फीसदी से अधिक का उछाल

इस खबर के बाद से रूचि सोया के शेयर में शानदार तेजी देखी गयी. रुचि सोया के शेयर 5.24 फीसदी उछलकर 972 रुपये पर ट्रेड करने लगा. इससे पहले सुबह यह 969 रुपये पर खुला था. शेयरों की कीमत 999.45 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंची थी. इसे भी पढ़े : कॉमन">https://lagatar.in/congress-leader-cm-leader-opposition-board-corporation-jmm-common-minimum-programme-jmm-workers-in-charge-avinash-pandey-national-party-congress/">कॉमन

मिनिमम प्रोग्राम तो छोड़िए, 27 माह में पूरी 20 सूत्री व बोर्ड- निगम तक नहीं बांट पायी कांग्रेस

पतंजलि के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये प्रोडक्ट्स

पतंजलि फूड्स के पोर्टफोलियो में ट्रेडिशनल चक्की आटा, दाल, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, मेडिकेटेड जूस, फ्रूट जूस और अन्य पेय पदार्थ, कैंडी मुरब्बा और आचार, मसाले, सरसो का तेल, राइस ब्रायन ऑयल, अन्य रिफाइंड ऑयल, गाय का घी, जैम और कैचअप, बादाम पाक और मुसली पाक, च्यवनप्राश, शहद, हर्बल पावरवीटा और ड्राईफ्रूट्स शामिल हैं.

30 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

एडिबल ऑयल कंपनी रुचि सोया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 24 मार्च को खुला था. कंपनी का लक्ष्य 4,300 करोड़ जुटाना था. लिस्टिंग के दौरान यह शेयर 30 फीसदी प्रीमियम के साथ 855 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुआ था. जिससे इन्वेस्टर्स को दमदार मुनाफा हुआ था. हालांकि इसका बेस प्राइस 650 रुपये तय किया गया था. रुचि सोया के निवेशकों को अबतक 49 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. इसे भी पढ़े : MLA">https://lagatar.in/jharkhand-news-mla-dhullu-mahto-may-face-difficulties-hc-issues-frame-asks-for-documents-given-during-elections-including-nomination-papers/">MLA

ढूल्लु महतो की बढ़ सकती है मुश्किल, HC ने किया इश्यू फ़्रेम, नामांकन पत्र समेत चुनाव के दौरान दिए गए दस्तावेज मांगे

2019 में पतंजलि ने रुचि सोया का किया था अधिग्रहण

पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. रूचि सोया मुख्य रूप से तिलहन की प्रोसेसिंग, खाद्य तेलों की रिफाइनिंग और सोया प्रोडक्ट्स के उत्पादन का काम करती है. महाकोष, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला कंपनी के ब्रांड है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp