Search

धनबाद के जगजीवन नगर टीकाकरण केंद्र पर हंगामा

Dhanbad: वैश्विक महामारी कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण का काम चल रहा है. टीकाकरण शिविर में काफी अराजकता देखने को मिल रही है. इसी क्रम में जगजीवन नगर स्थित वरीय बुनियादी जिला स्कूल टीकाकरण केंद्र पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्लॉट बुक होने के बाद भी लोगों को वहां घंटों बैठना पड़ रहा है. ऐसे में वहां व्याप्त अनियमितता को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिखा. लोगों ने यह भी कहा कि वैक्सीन लेने के लिए आए लोगों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए न तो पुलिस बल तैनात है और ना ही सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर काफी अराजकता का माहौल है. जिसके कारण टीकाकरण में विलंब हो रहा है.

टीकाकरण सेंटर में कोविड के गाइडलाइन का उल्लंघन

वहीं इस टीकाकरण सेंटर में कोविड के गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. जिस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. टीका लेने वाले खुद उसका पालन नहीं कर रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की रफ्तार से तो बढ़ी है. लेकिन टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी रूप से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसी स्थिति में लोग खुद कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं. वहीं एक ओर प्रचंड गर्मी में लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से इस भीड़ को संभालने के लिए उचित व्यवस्था यहां मौजूद नहीं है. टीका केंद्र में पीने के पानी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp