Search

रुद्रपुर: राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग में झारखंड ने जीते तीन कांस्य पदक

Rudrapur : उत्तराखंड के रुद्रपुर में चल रही राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

Uploaded Image

उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त आयोजन में यह प्रतियोगिता 19 से 23 नवंबर 2025 तक हो रही है. इस चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से 28 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं. चौथे दिन हुए मुकाबलों में झारखंड के खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गों में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया.

 

इन खिलाड़ियों ने जीता पदक

अमीर रियाज ने सीनियर वर्ग की 200 मीटर फ्लाइंग स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता.

नारायण महतो ने जूनियर वर्ग की 200 मीटर फ्लाइंग स्प्रिंट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

पवन उरांव ने सब जूनियर वर्ग की स्क्रैच रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp