Search

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर अफवाह, छोटे भाई ने वीडियो शेयर कर लगाई फटकार

LagatarDesk : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. कॉमेडियन का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर राजू के निधन की खबर वायरल हो रही थी. जिसके बाद राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई ने वीडियो शेयर कर अफवाह फैलाने वालों को फटकार लगायी. साथ ही छोटे भाई ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट भी दिया. (पढ़ें,

अफवाह फैलाने वाले को दीपू श्रीवास्तव ने ‘बेशर्म’ कहा

दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की निधन की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. जो अफवाह हैं. इतना ही नहीं दीपू ने राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह फैलाने वाले लोगों को ‘बेशर्म’ भी कहा. उन्होंने आगे कहा कि कॉमेडियन का इलाज एम्स में चल रहा है. उनके भैया फाइटर हैं और जल्दी ही जीत भी जायेंगे. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-received-threat-from-pakistans-whatsapp-number-then-26-11-like-terrorists-will-attack/">मुंबई

पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…

राजू की पत्नी ने ब्रेन डेड की खबरों को बताया था झूठा

बता दें कि दीपू श्रीवास्तव से पहले राजू की पत्नी शिखा ने भी इंटरव्यू दिया था. जिसमें उसने बताया था कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्टेबल है और वह जल्द ही ठीक होकर वापस आयेंगे. शिखा ने राजू श्रीवास्तव के ब्रेन डेड की खबरों को झूठ बताया था. उन्होंने कहा कि राजू एक योद्धा हैं और वह जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-the-ruthless-murder-of-the-child-villagers-beat-up-the-accused-fiercely/">सिमडेगा

: बच्चे की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा

गुरुवार को राजू की हालत को गयी थी गंभीर

मालूम हो कि गुरुवार को खबर आयी थी कि राजू की हालत फिर से गंभीर हो गयी है. सीटी स्कैन करने पर उनके दिमाग में पानी मिलने और दिमाग में सूजन की खबर आयी थी. इतना ही नहीं खबरें आ रही थी कि कॉमेडियन का हार्ट प्रॉब्लम कर रहा है. इसे भी पढ़ें : झुनझुनवाला">https://lagatar.in/news-about-jhunjhunwalas-akasa-air-150-flights-will-start-by-the-end-of-september/">झुनझुनवाला

के आकासा एयर को लेकर आयी खबर, सितंबर के अंत तक शुरू होगी 150 उड़ाने [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp