Ranchi: अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार कोरोना से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं. उनके परिजनों से कुछ लोगों ने बात करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं हो पायी. ऐसे में यह अफवाह उड़ी कि उनका निधन हो गया है. अफवाह उड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार के निधन की खबर वायरल होने लगी. मीडिया संस्थान को भी गलत जानकारी कुछ लोगों की तरफ से दी गयी. इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त राजेश कुमार के परिजनों से बात नहीं हो पायी है. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है.
इसे भी पढ़ें - WhatsApp">https://lagatar.in/whatsapp-appointed-grievance-officer-told-address-on-website/79399/">WhatsApp
ने नियुक्त किया ग्रीवांस अफसर, वेबसाइट पर एड्रेस बताया, यूजर्स कर सकेंगे शिकायत
करीब एक माह पहले वे कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी थी. बाद में स्थिति में सुधार नहीं होता देख उन्हें तत्काल हैदराबाद भेजा गया था. फिलहाल राजेश कुमार इलाजरत हैं. राजेश कुमार निगम दूसरी बार अपर नगर आयुक्त के पद पर थे. इससे पूर्व रांची डीटीओ के पद पर भी रहे. 2014-15 में पहली बार वे अपर नगर आयुक्त बने थे.
इसे भी पढ़ें - पेयजल">https://lagatar.in/minister-mithilesh-thakur-does-not-trust-the-reports-of-officers-checks-the-truth-by-inspecting-the-workplace/79390/">पेयजल
मंत्री को अफसरों की रिपोर्ट पर नहीं है भरोसा, कार्यस्थल निरीक्षण कर जांचते हैं सच्चाई
[wpse_comments_template]
Leave a Comment