Dhanbad: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद में मंगलवार सुबह उत्साह और जोश से भरा माहौल देखने को मिला. राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत रन फॉर झारखंड मैराथन दौड़ से हुई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.
4 किलोमीटर की इस दौड़ को उपायुक्त आदित्य रंजन, डीएफओ, नगर आयुक्त और सिटी एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ में शामिल हुए. दौड़ की शुरुआत गोल्फ ग्राउंड से हुई और प्रतिभागियों ने सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक होते हुए पुन: गोल्फ ग्राउंड पहुंचकर दौड़ पूरी की.
बॉयज ग्रुप में राकेश महतो ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि गर्ल्स ग्रुप में रूबी कुमारी ने बाजी मारी. कुल मिलाकर डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. उपायुक्त आदित्य रंजन ने विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.
पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 3000 नकद और ट्रॉफी, दूसरे स्थान वालों को 2000 और ट्रॉफी, जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 1000 और ट्रॉफी दी गई. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खेल और फिटनेस जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment