15 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता का अनुमान है कि रूस-यूक्रेन के बीच जंग का असर भारतीयों के जेब पर भी पड़ सकता है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल हो सकता है. अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गयी हैं. वहीं तेल कंपनियों ने 3 नवंबर यानी 84 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है. इसमें आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसे भी पढ़े : NSE">https://lagatar.in/nse-scam-cbi-arrests-former-ceo-chitra-ramakrishnas-aide-anand-subramaniam/">NSEScam : सीबीआई ने पूर्व CEO Chitra Ramkrishna के सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया
चुनाव के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
मालूम हो कि इन दिनों उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इन चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के नतीजों के आने के बाद तेजी से बढ़ सकते हैं. इसे भी पढ़े : चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-hearing-in-bhagalpur-banka-illegal-evacuation-case-today-lalu-yadav-will-appear/">चाराघोटाला : भागलपुर-बांका अवैध निकासी मामले में सुनवाई आज, लालू यादव होंगे पेश
नेचुरल गैस के दामों में भी बढ़ोतरी की आशंका
यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण सबसे बड़ा खतरा नेचुरल गैस की सप्लाई चेन के डैमेज होने को लेकर है. दुनिया की कुल नेचुरल गैस उत्पादन में 17 फीसदी हिस्सा रूस का है. विवाद के कारण इसकी सप्लाई पर असर पड़ रहा है. दुनिया भर में गैस की किल्लत हो गयी है. ऐसे में आने वाले दिनों में LPG और CNG की कीमतों में 10 से 15 रुपये तक बढ़ सकते हैं. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-loss-of-3-11-lakh-crores-to-investors-in-5-hours-1-lakh-crores-of-musk-drowned/">Russia-Ukrainedispute : 5 घंटे में निवेशकों को 3.11 लाख करोड़ की चपत, मस्क के 1 लाख करोड़ डूबे
भारत 85 फीसदी कच्चा तेल करता है आयात
जानकारी के अनुसार, भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से खरीदता है. कच्चा तेल बैरल में आता है. एक बैरल यानी 159 लीटर कच्चा तेल होता है. कच्चा तेल को खरीदने के लिए हमें कीमतें डॉलर में चुकानी होती है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से पेट्रोल-डीजल महंगे होने लगते हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।25 FEB।।बजट सत्र के बाद पंचायत चुनाव।।400 यूनिट तक ही बिजली में सब्सिडी।।जामताड़ाःनाव पलटी दो की मौत।।यूक्रेन संकटःपीएम मोदी ने पुतिन से की बात।।समेत कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]

Leave a Comment