Search

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान, 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को मिलेगा 13 लाख और अवार्ड

Lagata Desk : रूस की जनसंख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक अनोखा ऐलान किया है. पुतिन ने कहा कि 10 बच्चे पैदा करने वालीमहिलाओं को इनाम दिया जायेगा. साथ ऐसी महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा.राष्ट्रपति पुतिन के इस ऐलान के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पढ़ें - मंत्री">https://lagatar.in/the-elder-son-in-law-of-lalu-yadav-attended-the-departmental-meeting-of-minister-tej-pratap-bjp-raised-the-question/">मंत्री

तेजप्रताप की विभागीय मीटिंग में शामिल हुए लालू यादव के बड़े दामाद, बीजेपी ने उठाया सवाल
इसे भी पढ़ें - शिंदे">https://lagatar.in/shinde-government-is-considering-lifting-the-ban-on-cbi-in-maharashtra-may-be-decided-in-the-cabinet-meeting/">शिंदे

सरकार महाराष्ट्र में CBI पर लगी रोक हटाने पर कर रही विचार, कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला

घटती जनसंख्या से उभरने के लिए किया ऐलान 

बता दें कि रूस की जनसंख्या लगातार कम हो रही है. जो देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है. इस संकट से उभरने के लिए राष्ट्रपति ने इस तरह के इनाम की घोषणा की गई है. पुतिन ने ऐलान किया है कि 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को ‘मदर हीरोइन’ नामक अवार्ड से नबाजा जायेगा. बता दें कि यह अवार्ड द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी दिया जाता था.साल 1991 में सोवियत संघ के टूट जाने के बाद से रूस ने ये अवार्ड देना बंद कर दिया था. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/cbi-raids-delhi-deputy-cm-manish-sisodias-house-kejriwal-said-welcome-cbi-will-give-full-cooperation/">दिल्ली

के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, केजरीवाल ने कहा – सीबीआई का स्वागत, करेंगे पूरा सहयोग

यूक्रेन युद्ध  और कोरोना के कारण जनसंख्या हुई कम 

पुतिन यह ऐलान तब किया है. जब यूक्रेन युद्ध में करीब 50,000 सैनिकों की मौत हो गयी है. डॉ. मैथर्स ने कहा कि पुतिन का मानना है कि बड़े परिवार वाले लोग ज्यादा देशभक्त होते हैं. डॉक्टर मैथर्स के मुताबिक 1990 के बाद रूस की आबादी बहुत कम हो गयी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध और कोविड महामारी के कारण रूस की जनसंख्या को काफी पीछे चली गयी है. वहीं लोगों का कहना है कि 10 बच्चों की परवरिश की कल्पना कौन कर सकता है? रूस में कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्याएं हैं. इसे भी पढ़ें -हाथी-">https://lagatar.in/elephant-horse-palanquin-jai-kanhaiya-lals/">हाथी-

घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, चहुंओर हरे रामा-हरे कृष्‍णा की गूंज… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp