Search

रूस का सीरिया पर साल का सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों समेत 13 आम नागरिकों की मौत

moscow : रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है. करीब 15 महीने से चल रही जंग में रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. अब खबर आ रही है कि रूस ने उत्तर पश्चिम सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमला किया है. इस हमले में 2 बच्चों समेत 13 आम नागरिक की मौत हो गयी है. वहीं 30 लोग से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (पढ़ें, अमेरिका">https://lagatar.in/pm-modi-who-returned-from-a-state-visit-to-america-and-egypt-asked-nadda-what-is-going-on-in-the-country/">अमेरिका

और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटे पीएम मोदी, नड्डा से पूछा, देश में क्या चल रहा है?)

रामी अब्देल रहमान ने घातक हमले को नरसंहार करार दिया

जानकारी के मुताबिक, इदलिब क्षेत्र के जिस्र अल-शुगुर में एक फल और सब्जी बाजार में सबसे ज्यादा लोगों की जान गयी है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इस हमले को नरसंहार करार दिया.  उन्होंने कहा कि सीरिया में इस साल का यह सबसे घातक हमला है. पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था. जिसका रूस ने एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया है. इसे भी पढ़ें : खुशी">https://lagatar.in/odisha-happiness-turned-into-mourning-collision-between-wedding-bus-and-government-bus-10-killed-many-injured/">खुशी

मातम में बदली, ओडिशा में शादी बस और सरकारी बस की टक्कर, 10 की मौत, कई घायल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp