Bermo: फुसरो नप के वार्ड 24 अंतर्गत ढोरी के भेड़मुक्का बस्ती के रैयतों ने बेरमो प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. रैयतों ने जमीन के बदले उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके बाद सीओ मनोज कुमार ने बेरमो थाना को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस प्रखंड कार्यालय पहुंची और हंगामा कर रहे महिला और पुरुषों को बाहर निकाला. सीओ मनोज कुमार का कहना है कि रैयतों ने जमीन को लेकर कार्यालय में कोई आवेदन नहीं दिया है. उनका कहना है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा कर रहे लोगों में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे. इसलिए यहां हंगामा कर रहे लोगों पर मामला दर्ज किया जायेगा. (पढ़ें, BREAKING : राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू)
जमीन के बदले मिलना चाहिए उचित मुआवजा
भेड़मुक्का निवासी रैयत शहादत हुसैन कादरी का कहना है कि बेरमो प्रखंड और थाना की 1 एकड़ 21 डिसमिल जमीन खतियान में उनके पूर्वज विपत जोलहा के नाम पर दर्ज है. इसलिए उस जमीन के बदले उचित मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं बेरमो सीओ मनोज कुमार का कहना है कि ग्रामीण विकास द्वारा भूअर्जन संख्या 3/ 56, 57 के तहत साल 1956-57 में 14 एकड़ 22 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें प्रखंड कार्यालय, बेरमो थाना पीएचडी और रेफरल अस्पताल है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है
मुआवजे को लेकर रैयतों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर की नारेबाजी
प्रखंड कार्यालय में उचित मुआवजे की मांग को लेकर आजादी बीबी, सकीना खातून, कजरू खातून, गुलशन बेबी, कमरुद्दीन अंसारी, मनीर अंसारी, रामुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, छोटू अंसारी, हाफिज अंसारी मुन्ना अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, रजिया बीबी, खुशबू बीबी, इशरत जहां, अनीस अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : ममता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ पड़ी भारी, भाजपा, संघ के साथ कांग्रेस, ओवैसी, लेफ्ट ने भी हल्ला बोला
Leave a Reply