Search

पहले Sulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज

NewDelhi : एक ऐप के जरिए इंटरनेट पर संगठित तरीके से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाये जाने को लेकर दिल्ली सहित मुंबई में महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है. खबरों के अनुसार GitHub पर Bulli Bai नाम का ऐप क्रिएट कर उस पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाली गयी. फिर उनकी बोली लगाई गयी.  मामला प्रकाश में आने के बाद, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐप बनाने वाले यूजर को GitHub पर ब्ल़ाक  कर दिया गया है. आगे की कार्र्वाई  की जा रही है. इसे भी पढ़ें :  असम">https://lagatar.in/assam-cm-himanta-said-possible-decision-in-next-45-days-to-remove-afspa-from-nagaland/">असम

CM हिमंता ने कहा, नगालैंड से AFSPA हटाने को लेकर अगले 45 दिनों में फैसला संभव

Sulli Deals एप का  मामला 2020 में  सामने आया था

जानकारी के अनुसार ऐसा  एक मामला 2020 में भी सामने आया था.  तब GitHub पर Sulli Deals नाम से ऐप बनाई गयी थी.  सोशल मीडिया पर दावा है कि इसके पीछे दक्षिणपंथी` हैं जबकि आधिकारिक रूप से किसी का नाम नहीं आया है. खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साउथ ईस्ट जिले के साइबर पुलिस थाना में IPC की धारा 509 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.उधर मुंबई पुलिस भी शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है. इस मामले और Sulli Deals केस का राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी संज्ञान लिया है. इसे भी पढ़ें :  NEET">https://lagatar.in/neet-pg-2022-appeal-to-the-supreme-court-of-the-centre-allow-this-year-will-change-the-norms-of-ews-quota-from-the-next-session/">NEET

PG 2022 : केंद्र की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, इस साल इजाजत दे दें, अगले सेशन से EWS कोटे के मानदंडों में करेंगे बदलाव

स्क्रीन शॉट्स के आधार पर एक महिला पत्रकार ने पुलिस में शिकायत की

ट्विटर पर कुछ महिलाओं ने स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए दावा किया कि Bulli Bai`नाम के ऐप पर उन्हें नीलाम किया जा रहा है.   इस ऐप पर सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें मौजूद हैं. नये साल के मौके पर सामने आये स्क्रीन शॉट्स के आधार पर एक महिला पत्रकार ने पुलिस में शिकायत की. साथ ही  विभिन्न दलों की महिला नेताओं ने भी इस मामले को उठाया और कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि दोनों ऐप्स का मकसद मुस्लिम महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण है.  दोनों ऐप्स के नाम मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले आपत्तिजनक शब्द हैं. दोनों पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें और डीटेल्स अपलोड की गयी. बताया जाता है कि महिलाओं के ट्विटर/इंस्टाग्राम/फेसबुक से जानकारियां और पर्सनल फोटो चोरी कर डाली गयी. एक ऐप जहां सुल्ली ऑफ द डे  दिखाती थी, वहीं दूसरी बुल्ली ऑफ द डे. दोनों ही ऐप्स GitHub पर अपलोड की गयी, जो कि माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेयर शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म है. GitHub पर कोई भी इन-डिवेलपमेंट ऐप को अपलोड और शेयर कर सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp