Search

धनबाद के सचिन, हर्ष व स्निग्धा झारखंड बॉक्सिंग टीम में

Dhanbad : बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पांचवीं राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता 5 जुलाई को एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई में शुरू हुई. 11 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम से धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/corona-cases-increasing-in-dhanbad-so-far-eight-infected-have-been-found/">(Dhanbad)

के सचिन कुमार साव, स्निग्धा श्री व हर्ष कुमार गुप्ता भाग लेंगे. धनबाद बॉक्‍सिंग संघ से जुड़ी स्‍निग्‍धा का चयन 63 किलो भार वर्ग में, सचिन कुमार साव का चयन 67 किलो भार वर्ग, जबकि हर्ष कुमार गुप्ता का चयन 75 किलो भार वर्ग में हुआ है. तीनों खिलाड़ि‍यों को झारखंड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह, महासचिव अवध बिहारी दुबे, धनबाद जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष दलवारा सिंह, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, सतपाल सिंह, महेंद्र प्रताप, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, ब्रह्मदेव यादव, पलविंदर सिंह, राहुल आनंद, प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार महतो, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार व अमन कुमार यादव ने बधाई दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-cement-free-strong-concrete-will-be-made-from-blast-furnace-waste-and-fly-ash/">धनबाद

: अब ब्‍लास्‍ट फर्नेस के कचरे व फ्लाई ऐश से बनेगा सीमेंट मुक्‍त मजबूत कंक्रीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp