Bengaluru : खबर है कि केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बेंगलुरु में गुरुवार को वैक्सीन के कम उत्पादन को लेकर पूछे गये एक सवाल पर भड़क गये और कहा कि क्या इसके लिए हम फांसी पर लटक जायें. गौड़ा बेंगलुरु नार्थ सीट से सांसद हैं. बता दें कि बेंगलुरु में एक प्रेस मीट के दौरान यह घटना हुई. सदानंद गौड़ा से एक पत्रकार ने पूछा कि राज्य में लगातार मौतें हो रही हैं.
सवाल किया कि क्या सरकार के पास कोविड से निपटने का कोई इंतजाम है भी या नहीं? इसी क्रम में वैक्सीन का कमी को लेकर सवाल पूछ डाला. इस पर गौड़ा बिफऱ गये और यह अजीबोगरीब बयान दे डाला. पत्रकार ने उनसे पूछा था कि कोर्ट कह रहा है कि देश के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद ही कोरोना से बेहतर जंग लड़ी जा सकती है.
एडवाइजरी कमेटी की अनुशंसा के आधार पर सरकार फैसला लेगी
केंद्रीय मंत्री के जवाब से प्रेस मीट में अजीब माहौल पैदा हो गया. इसके बाद प्रेस मीट में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को राहत देने की हर संभव कोशिश कर रही है. कहा कि कुछ तैयारियां कोरोना की तेज लहर से धरी की धरी रह गयी. लेकिन रवि ने भी इस क्रम में एक अटपटा बयान दिया.
जब उनसे कोर्ट की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जज सर्वज्ञाता नहीं हैं. सरकार के पास जो संसाधन मौजूद हैं उनके जरिए कोरोना से लड़ाई लड़ी जा रही है. कहा कि टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की अनुशंसा के आधार पर सरकार फैसला लेगी.
कर्नाटक देश में पहले नंबर पर आ गया है
रवि ने कहा कि सरकार की वजह से ही मौत का आंकड़ा इतना कम दिख रहा है. नहीं तो यह दस क्या सौ गुना तक ऊपर हो जाता. बता दें कि कोरोना वायरस के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ कर कर्नाटक देश में पहले नंबर पर आ गया है. पिछले सोमवार को कर्नाटक में कोरोना के 39 हजार 305 मामले दर्ज किए गये, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. 596 मौतें दर्ज की गयी.