रिफिलिंग के लिए दिया गया आर्डर
एलएमओ प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए ऑर्डर दिया गया है. अब मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में सदर अस्पताल में ऑक्सीजन मिल सकेगा. वहीं सदर अस्पताल, ओरमांझी, बुंडू और सोनाहातू में बने एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल भी किया गया.पीएसए प्लांट की हो चुकी है शुरुआत
वहीं सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से बने पीएसए प्लांट की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. जबकि 550 डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर को भी स्टॉक में रखा गया है. ऐसे में एलएमओ प्लांट के शुरू हो जाने से मरीजों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में नहीं होगी. इसे भी पढ़ें – पंजाब">https://lagatar.in/punjabs-dgp-chattopadhyay-removed-vk-bhavra-new-dgp-before-election-code-of-conduct-channi-governments-decision/">पंजाबके DGP चट्टोपाध्याय हटाये गये, वीके भावरा नये डीजीपी, चुनाव आचार संहिता लगने से पहले चन्नी सरकार का फैसला [wpse_comments_template]

Leave a Comment