Search

सदर एसडीओ ने कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर पाटन की 6 दुकानों को किया सील, वसूला गया 1700 रुपये का जुर्माना

Palamu: कोविड के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. लिहाजा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह शुक्रवार को पाटन के किशनपुर बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित करने के बावजूद कई दुकानों को खोला गया है. ऐसे में कुल 6 दुकानों को एसडीओ ने सील कर दिया. वहीं कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर विभिन्न दुकानदारों से बतौर जुर्माने के रूप में 1700 रुपये की वसूली भी की. इस दौरान एसडीओ व टीओपी 3 के प्रभारी बिनोद राम ने सड़क पर ई-पास की भी जांच की.

कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का सख्ती से हो पालन

एसडीओ ने सभी दुकानदारों को कोविड के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथी ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की बात कही है. संक्रमण के इस दौर में व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए प्रतिबंधित दुकानें नहीं खोलने, संक्रमण से खुद को बचाने एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने बिना ई-पास एवं अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp