Saharsa : बिहार से बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही और संवेदनहीनता देखने को मिली है. मामला सहरसा सदर अस्पताल का है जहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. लेकिन शव को ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया.
परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस की मांग की गई थी पर अस्पताल वालों ने मना कर दिया. परिजन शव को कंधे पर उठाकर करीब 600 मीटर दूर पैदल चलकर पोस्टमार्टम रूम तक ले गए. यह मामला पतरघट थाना क्षेत्र का है.
परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस नहीं होने के कारण मजबूरन हमें शव को उठाकर पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचाना पड़ा. इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग भी नाराजगी जता रहे हैं और अस्पताल प्रबंधन से जवाबदेही की मांग उठा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment