Search

सहरसा : बिसनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला व्यक्ति का शव

Saharsa : सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जगदेव भिलवार (निवासी – छातापुर, जिला सुपौल) के रूप में हुई है.

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव के गले और शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.


प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि संभवतः मृतक ट्रेन से गिरा होगा, लेकिन गले और शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा. पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है.


पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp