Search

पश्चिम चंपारण : बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, युवक की मौत

West Champaran:  बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रामनगर थाना क्षेत्र के धोखरहा चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील राम रामनगर से घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील राम को तत्काल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान तौलाहा गांव निवासी वीरेंद्र राम के पुत्र सुनील राम के रूप में हुई है.

 

रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.  

 

पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. प्राथमिक जांच में बाइक की तेज रफ्तार और चालक की नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर ट्रैफिक कम था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp