Kaimur : बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा खाड़ गांव में रविवार देर रात चोरी की वारदात के दौरान गोली लगने से एक चोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह गोली उन्हीं के साथी चोरों द्वारा चलाई गई थी, जो घर से भागने के क्रम में फायरिंग कर रहे थे.
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे संख्या में पांच चोर एक घर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान घरवालों की नींद खुल गई और शोर सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए. खुद को फंसता देख चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई.
इसी फायरिंग के दौरान एक गोली चोर के सिर में लग गई. जानकारी के मुताबिक यह गोली उसी के साथी दोस्त के फायरिंग के दौरान लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल, भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, लेकिन उसके हाथ पर टैटू, लाल रंग की शर्ट और काले रंग की हाफ पैंट मिली है. मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment