Saran: बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर को गोली मारकर घायल कर दिया. पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में तरैया थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
जैसे ही पुलिस वहाँ पहुंची अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अपराधी रणधीर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे तुरंत तरैया रेफरल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया , जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इलाके के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है रणधीर
रणधीर कुमार उर्फ भुवर, पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव का निवासी है और गोपाल राय का पुत्र है. वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में हत्या, लूट, रंगदारी, और अवैध हथियार रखने जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. वह इलाके के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है.
एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
इधर मामले की जानकारी मिलते ही सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि घायल अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के जरिए न्यायिक प्रक्रिया को तेज किया जाएगा ताकि उसे जल्द सजा दिलाई जा सके. साथ ही, जिले में सक्रिय अन्य कुख्यात अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाई
घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. नियमित गश्त बढ़ा दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment