Saharsa : बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक सामने आ रही है. जहां आज अहले सुबह एक भीषण हादसा घटित हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है. इसके साथ ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां अवैध गैस सिलेंडर कारोबारी खुर्शीद आलम, पिता हलीम के घर अचानक हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. धमाका इतना तीव्र था कि कई लोगों के मकान की खिड़की के शीशे टूट गए. यह धमाका उस समय हुआ जब लोग अपने बच्चों को स्कूल-कोचिंग के लिए लेकर जा रहे थे या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि घर के नीचे बने बेसमेंट का स्टील शटर उखड़कर लगभग 30 फीट दूर जा गिरा और वहीं से गुजर रहे सचिन कुमार पिता – राजकुमार, निवासी निर्मली, थाना निर्मली, जिला सुपौल के सिर पर आ गिरा.
सिर फटने से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे. धमाके में अवैध गैस कारोबारी खुर्शीद आलम बुरी तरह झुलस गए. उन्हें पुलिस संरक्षण में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Leave a Comment