Saharsa : बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में पस्तवार चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह घटना रविवार शाम की है. इस घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है. मृतक की पहचान बीरगंज पंचायत, सहरवा वार्ड नंबर 5 निवासी संतोष मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र उमा कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान बीरगंज निवासी 18 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.
मृतक के चाचा ने बताया है कि उमा और गुड्डू रविवार शाम बाइक से घर के लिए सब्जी लेने गए थे. लौटते समय पस्तवार चौक पर पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया मगर रास्ते में ही उमा की मौत हो गई, जबकि गुड्डू को सिर और पैर में गंभीर चोटों के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है और इलाज जारी है.
सदर अस्पताल के डॉ मोहन लाल ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
Leave a Comment