Sitamarhi : सीतामढ़ी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में तीन वांछित अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है. इनमें राकेश यादव, मणिभूषण कुमार और रंजन पाठक शामिल हैं.
तीनों अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया है. यानी अगर कोई इनके के बारे में जानकारी देता है तो उसे कुल 75 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.
कौन हैं ये तीन अपराधी
राकेश यादव : हाल ही में हुए चर्चित पुट्टू खान हत्याकांड का आरोपी है. हत्या के बाद इसने खुद पर्चा जारी कर वारदात की जिम्मेदारी भी ली थी.
मणिभूषण कुमार : रुन्नीसैदपुर प्रखंड के महिषा फरीदपुर गांव का रहने वाला है और लंबे समय से फरार है.
रंजन पाठक : सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव का निवासी है, जिस पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पुलिस का अभियान जारी
तीनों अपराधी काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इन पर इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment