Hazaribagh : जिले में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, 25 लाख इनामी रघुनाथ और 10 लाख इनामी नक्सली बिरसेन मारा गया.
सहदेव के दस्ते के साथ हुई सुरक्षाबलों की मुठभेड़
गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी के जंगली इलाके में भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली सहदेव सोरेन के दस्ते के साथ यह मुठभेड़ हुई, जो बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है.
यह संयुक्त कार्रवाई कोबरा, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की टीम ने की. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए.
मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है :
- सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश : एक करोड़ रुपये का इनामी, सेंट्रल कमेटी सदस्य.
- रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल: 25 लाख रुपये का इनामी, सैक (स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य.
- बिरसेन गंझू: 10 लाख रुपये का इनामी, जोनल कमांडर.
घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल भी बरामद
घटनास्थल से तीन एके-47 राइफलें भी बरामद की गई है. सुरक्षा बल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं, क्योंकि ऐसी संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली भी घायल हुए होंगे.
कुछ माह पहले ही इनाम किया गया था घोषित
इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. सहदेव सोरेन कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था. सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी.झारखंड पुलिस ने कुछ महीने पहले ही उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment