Search

सहरसा : पिता की अंतिम यात्रा में जा रहे बेटे की बाइक की  टक्कर  से  मौत

Sarhasa : सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत अंतर्गत अर्रंहा वार्ड-4 में एक दर्दनाक हादसा हुआ. पिता की मृत्यु के बाद शव यात्रा में शामिल होने पैदल शमशान की ओर जा रहे बड़े बेटे को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

 

मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामचलीतर साह के रूप में हुई है. वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और मजदूरी करके चार बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. परिजन अनिल कुमार ने बताया कि 75 वर्षीय पिता घूरण साह की लंबी बीमारी के बाद हाल ही में मृत्यु हो गई थी.

 

शव यात्रा घर से महज 700 मीटर दूर बैजनाथपुर-सोनबरसा मुख्य मार्ग से गुजर रही थी, तभी अज्ञात बाइक सवार ने रामचलीतर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.घायल रामचलीतर को पहले सौरबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

 

सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि अज्ञात बाइक की टक्कर से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात बाइक चालक की तलाश जारी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp